उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई

3

जमशेदपुर :जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई । उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों का क्रमवार राजस्व संग्रहण हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । वहीं वैसे विभाग जो राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में पिछड़ रहे हैं उनके संबंधित पदाधिकारी से बचे हुए एक महीने में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या कार्ययोजना है इसकी जानकारी मांगी गई । उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण के कार्य को प्रमुखता में रखते हुए शेष एक महीने में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिए । उपायुक्त द्वारा सभी सर्टिफिकेट ऑफिसर को प्रत्येक महीने के आखिरी शनिवार को कैंप लगाकर 10 बड़े डिफॉल्टर को चिन्हित करते हुए यथोचित कार्रवाई करते हुए राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । वहीं नगर निकायों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा नक्शा विचलन कर निर्माण कराने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए यथोचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया । साथ ही उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगर निकाय पदाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजे । इस संबंध में उन्होने वैसे डीजे संचालकों को चिन्हित करने का निर्देश दिए जो आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हों तथा 3 बार नोटिस देने के बाद वैसे डीजे संचालकों का ट्रेड लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया गया । इस दौरान वाणिज्य कर विभाग, निबंधन, बाजार समिति, परिवहन विभाग, एमवीआई, विद्युत विभाग, माप तौल, बाजार समिति, उत्पाद, खनन आदि विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया ।

बैठक में अपर उपायुक्त, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, अवर निबंधक, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेएनएसी के सिटी मैनेजर तथा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिस्टुपुर में दिनदहाड़े महिला शिक्षिका से 6 लाख की लूट,अपराधी फरार, हाथ मलती रह गयी पुलिस

Tue Feb 23 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर में चोरी ,छिनतई, हत्या एवम दुष्कर्म का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में एक और घटना घटी जब मंगलवार को बिस्टुपुर क्षेत्र में महिला शिक्षिका से 6 लाख की छिनतई कर बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर