जमशेदपुर :रजक समाज मनीफीट महिला समिती द्वारा सावन मिलन मनाया गया। इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट को इस कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया।रजक समाज महिला समिती की अध्यक्ष अनुराधा चौधरी ,सचिव आशा देवी, राखी देवी, सभी सदस्यों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय प्रयास किया ।महिलाओ ने रैम्प वाक,नृत्य और गाना से भरपूर मस्ती की,इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यो द्वारा महिलाओ को उसके योग्यता के अनुसार पुरस्कार देकर उनके हौसला को बढाया।राखी देवी को सावन क्विन,घोषित किया गया,रीता देवी द्वितीय और गुड़िया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी तोहफा क्लब के तरफ से दिया गया,हमारे क्लब के तरफ से अध्यक्ष सोनाली मोहंती, उपाध्यक्ष डाक्टर नीलम सिन्हा ,मंजरी भट्टाचार्य, विजया गोखले उपस्थित थी
।