फिटमेंट लाइन और पेंट शॉप के मजदूर भाइयों ने अध्यक्ष महामंत्री का जोरदार स्वागत किया

3

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह महामंत्री आरके सिंह का अभिनंदन का सिलसिला जारी रहा मजदूरों ने बेहतर बोनस और अच्छी संख्या में स्थायीकरण कराने के लिए आज प्लांट 3 के फिटमेंट लाइन और पेंट शॉप के मजदूर भाइयों ने अध्यक्ष महामंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत सीटीआर के मजदूर भाइयों ने भी अपने अध्यक्ष महामंत्री का पुरजोर स्वागत किए। महामंत्री आरके सिंह ने मजदूरों का स्नेह देखते हुए भाव विभोर होकर कहा कि यूनियन पर जो प्यार जो सम्मान आपने हमें दिया है वह मेरे लिए मेरे जीवन का अनमोल तोहफा है। मेरी आपसे यही आग्रह रहेगी कि आप सब एकता बनाकर रखें आपका एकता ही हमें बेहतर परिणाम देता है आप सब 50 लाख के इन्सुरेंस से रिकवर्ड हैं। आप अलग-अलग कराने जाएंगे तो बहुत बड़ी राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी लेकिन आप सब इकट्ठे एकता में हैं तो एक छोटी रकम से भी बड़ी कवरेज मिल रही है। यह एक मिसाल है की एकता का क्या लाभ होता है। अस्थाई साथियों का भी बेहतर इंसुरेंस के माध्यम से लाइफ कवर कराने की हमारी मंशा है और हम इसमें प्रयासरत हैं। अध्यक्ष महोदय ने बतलाया कि हमारी कोशिश यह रहेगी कि अगली बार जब हम आपके पास आएं तो इससे ज्यादा संख्या में स्थायीकरण और इससे भी बेहतर बोनस करा कराएं इसके लिए हमें प्रबंधन से ताल से ताल मिला कर कदम से कदम मिलाकर बी एस 6 गाड़ी को भारत की सबसे सक्सेस गाड़ी बनानी है इसके लिए हम सबको अपना बेहतर सहयोग कंपनी को देना चाहिए तत्पश्चात हम लोग भी काम के बदले में सही दाम मान सकेंगे। धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार सिंह ने किया मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड मुक्ति मोर्चा बिरसानगर समिति ने संडे हाट में किया आम सभा का आयोजन

Mon Oct 19 , 2020
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा बिरसानगर समिति द्वारा बिरसानगर हाट संडे मार्केट में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य थे पूर्व सांसद सुमन महतो ,केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू ,कमलजीत कौर गिल, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हीरामणि मुर्मू बिरसानगर समिति अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कई लोगो को जेएमएम में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर