जमशेदपुर :इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने पोषण माह के तहत सुविधाओं से वंचित बिजया गार्डन बारीडीह के दिहारी महिला मजदूर को अच्छी पोषण स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक किया।मुख्य वक्ता क्लब की चार्टर मेम्बर विजया गोखलेऔर पुर्व अध्यक्ष डाॅ अंजुश्री पंडीत थी।बिजया नेबताया संतुलित आहार स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है फल ,सब्जी और साबुत अनाज लेने पर जोर दिया।डाॅ अंजुश्री पंडीत ने बताई पोषक भोजन के कमी से लोगों मे खुन की कमी (एनीमिया)हो जाती है।जिससे शरीर कमजोर हो जाता हैऔर अलग अलग बिमारी होने का डर रहता है।जंक फुड और तले हुए खाद्य पदार्थ को कम करने की सलाह दी।क्लब के तरफ से उन्हे कपड़े के थैला मे खाद्य सामाग्री दिया गया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सोनाली मोहंती ,
बिजया गोखलेऔर पुर्व अध्यक्ष डाॅ अंजुश्री पंडीत उपस्थित हुई।
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने पोषण जागरूकता पर प्रकाश डाला
