चतरा में नबालिग की जबरन शादी का मामला, दूल्हा गिरफ्तार

32

जमशेदपुर/चतरा: चतरा जिले में नाबालिक की जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों द्वारा बच्ची की शादी की सूचना पर चाईल्ड लाईन के सहयोग से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं नाबालिक विवाहित बच्ची को भी रेस्क्यू कर लिया गया है जिसे मेडिकल जांच के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। चाईल्ड लाईन की सदस्य अनिता मिश्रा ने बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची की शादी गिद्धौर के बलबल मंदिर में कराए जाने की सूचना मिली थी।
नाबालिग की शादी की शिकायत किसी ग्रामीण ने चाईल्ड लाईन में कॉल कर के दी थी। शिकायत के बाद लोक प्रेरणा केंद्र व चाइल्ड लाइन सिमरिया की टीम ने दोनों पक्षों से बात कर शादी रुकवा दी थी. इतना ही नहीं चाईल्ड लाइन व पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को शादी नहीं करने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन विगत 15 दिसंबर को बलबल मंदिर में शादी कर दी गई थी। मामले की सूचना एक सप्ताह बाद मिलते ही पत्थलगड़ा पुलिस ने चाईल्ड लाइन के सहयोग से नाबालिक बच्ची को तत्काल रेस्क्यू करते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिक युवती को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि दूल्हे की यह दूसरी शादी थी, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चाइल्डलाइन के सदस्य अनीता मिश्रा ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. ऐसे में कानून को चुनौती पेश करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार प्रभाकर सिंह ने एक धीवर परिवार को मदद की

Tue Dec 22 , 2020
जमशेदपुर: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार प्रभाकर सिंह ने आज सराहनीय प्रयास करते हुए एक धीवर परिवार को मदद की कोशिश की । ज्ञात हो की पिछले रात्रि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बेलाजूडी पंचायत के मदल बेड़ा गांव निवासी सोनू […]

You May Like

फ़िल्मी खबर