जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश के दिशा निर्देश के अनुरूप अपने आवास पर किसान विरोधी सरकार के विरोध में 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया। धरना के क्रम में सांसद श्री महतो ने किसान विरोधी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पर तीखा हमला किया । सांसद श्री महतो ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर किसानों के द्वारा दिया गया धान का मूल्य का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। सरकार ने किसानों को उसके बदहाली पर छोड़ दिया है । एक ओर जहां उनके धान का क्रय मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है वहीं दूसरी ओर अब उनके धान के कोई खरीददार भी नहीं है । इस कारण बिचौलिए के हाथों किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है । इतना ही नहीं पुनः धान की खेती का समय आ गया है और किसान मझधार में फंसे हुए हैं।साथ ही साथ किसानों को कोरोना का मार भी झेलना पड़ रहा है । सांसद ने कहा यह सरकार निकम्मी है और संवेदन शून्य है । जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को उनके खाते में ₹2000 का सम्मान निधि का स्थानांतरण किया है वही यह सरकार किसानों को उसका वाजिब हक भी छीन ले रही है । सांसद ने कहा इस किसान विरोधी सरकार का वे पूरजोर विरोध करते हैं और किसान भाइयों से भी अनुरोध करते हैं कि इस सरकार के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करें।
सांसद विद्युत वरण महतो ने आवास पर किसान विरोधी सरकार के विरोध में 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया
