रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त को झारखंड के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित 33 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे। सभी पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है। हर वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है। 15 अगस्त को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। मोरहाबादी मैदान में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है।
बता दें कि सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम चतरा जिला के अवधेश कुमार झा, ओम प्रकाश चौरसिया, अनुज कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह सचिंद्र कुमार और मदन प्रसाद शामिल हैं। पलामू जिला के एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह, रंजीत कुमार और बलराम दास, लातेहार जिला के डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे, आरक्षी प्रमोद यादव, मनीष रजवार, अनोज कुमार ओझा और नरेश तिग्गा.झारखंड जगुआर के मनोज कुमार, डीएसपी बृजेश कुमार यादव, डीएसपी रमेंद्र कुमार, बिहारी मरांडी, राधेश्याम प्रसाद, रितुल कुमार ,रिंकू कुमार यादव ,जीवन किस्पोट्टा ,गुण बहादुर थापा, अरुण कुमार, अभिशेष कुमार, इंद्रजीत तिवारी, श्याम नंदन प्रसाद गुप्ता, छोटू यादव, मिथुन कुमार रवि, मनोज कुमार बाउरी शामिल हैं।
मुख्यमंंत्री राज्य के 33 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित करेंगे
