सृष्टि” महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष समाजसेवी रानी गुप्ता ने विनोबा भावे आश्रम के जरूरतमंद दिव्यांग और बच्चों के बीच में उपयोगी सामग्री वितरण किया

जमशेदपुर | सामाजिक संगठन “सृष्टि” महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष समाजसेवी रानी गुप्ता बिहार/ झारखंड एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन वरिष्ठ उप निर्देशक के द्वारा 11 जनवरी को बर्मामाइंस स्थित- विनोबा भावे आश्रम के जरूरतमंद दिव्यांग और बच्चों के बीच में उपयोगी सामग्री वितरण किया गया। जिस में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में नंद किशोर लाल एडीएम लोग उपस्थित रहे । उनके हाथों द्वारा जरूरतमंद बच्चे एवं बुजुर्ग को अंग वस्त्र,बिस्किट,मौजा,पेंसिल, कॉपी पढ़ने की सारी सामग्री दी गई । पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पूर्वी सिंहभूम- श्री नंदकिशोर लाल जी मौजूद थे। इस मौके पर सृष्टि महिला विकास समिति की महिलाएं उपस्थित थी। रजक समाज की अध्यक्ष अनुराधा चौधरी, शिवानी, माधुरी, राजकुमारी, राखी, पूनम, तारा, एवं अन्य महिलाएं और आश्रम के मुखिया उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परीक्षा से संबंधित मानसिक समस्याओं के निराकरण की मुस्कान की मुहिम तेज

Sat Jan 14 , 2023
24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन- नम्बर-8092867918 जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने आगामी होने वाली सभी बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्रों से अपील करती है कि परीक्षा से पहले छात्रों को कई तरह की बाते मन मे आने के कारण मानसिक समस्याएं उतपन्न होने लगती है। जिसका […]

You May Like

फ़िल्मी खबर