जमशेदपुर : आज सोमवार 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उपप्राचार्या मंजू कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक बी• बी •दास , एस• सी• नायक , सी• आर •मोहंती , एल •के •पटनायक , एल• के •गिरि , श्रीमती नीलम प्रभा त, श्रीमती सुनीता कुमारी , श्रीमती निकी श्वेता , श्रीमती पी• कामेश्वरी , पी• के• राऊत्रे एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने अपने -अपने आवास पर प्रात: 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग का अभ्यास किया । विदित हो कि प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी द्वारा पूर्व में ही इसकी सूचना दी गई थी । तदोपरान्त आज प्राचार्य के दिशा निर्देश पर उपप्राचर्या की देख रेख में उक्त कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि अगर हमे स्वस्थ्य रहकर कोरोना से लड़ने की क्षमता में वृद्घि करनी है तो हमे प्रतिदिन सुबह मे कम से कम एक घंटा योगा करनी चाहिए ।
You May Like
-
4 years ago
तनावग्रस्त लोगों से संस्था मुस्कान की एक अपील