जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय अबुआ झारखंड सपने समस्याएं और सामर्थ्य था | कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर नीतीशा जाल्जो मुख्य वक्ता के रूप में जुड़ी| उन्होंने खुद को हमेशा अपनी मातृभूमि झारखंड से जोड़े रख पाने के लिए गर्वित महसूस किया| कार्यक्रम का शीर्षक ‘अबुआ झारखंड’ की व्याख्या करते हुए अबुआ शब्द का अर्थ ‘अपना’ बताया, जिससे आप जुड़े हुए हो | उन्होंने छात्रों को झारखंड के इतिहास से भी अवगत कराया | कार्यक्रम मे दो-तरफा संप्रषण का पालन करते हुए उन्होंने छात्रों को अपनी बात रखने का भी मौका दिया और उनके सवालों के जवाब भी साझा किया | कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने मीट का स्वागत करते हुए किया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने राज्य झारखंड के इतिहास एवं अंजान पहलुओं से परिचित कराना था जोकि काफी हद तक सफल रहा | पूरे वेबिनार के दौरान कॉलेज के स्पार्क कमेटी के सदस्यों के अलावा भी विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी जुड़े रहे । कार्यक्रम स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम यहीया इब्राहिम के नेतृत्व में सफल रूप से संचालित हुआ|