बंगाल में आज थमेगा चुनाव प्रचार, चुनाव आयोग के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने बदली रणनीति

6

पश्चिम बंगाल के वोटयुद्ध का ट्रेलर पूरा देश देख चुका है । आज आखिरी प्रहार की बारी है । बंगाल की 9 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज रात 10 बजे खत्म हो जाएगा । चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति बदली । शुक्रवार को होने वाली रैलियों को गुरुवार यानी आज ही करने का फैसला लिया ।

आज ममता बनर्जी मथुरापुर और डायमंड हार्बर में रैली करेंगी । इसके बाद कोलकाता के जोका और सुकांता सेतु में पदयात्रा करेंगी । ममता बंगाल के लोगों से अपनी चुनावी रैलियों और पदयात्रा में क्या कहेंगी, इसका संकेत वो गुरुवार को ही दे चुकी हैं । ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी को हराओ, मोदी को वोट मत दो ।

ममता दीदी के गढ़ में पीएम मोदी की दो रैली

दीदी अपने आक्रामक अंदाज में बीजेपी को घेर रही हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज दीदी के गढ़ में आखिरी वार करेंगे । बंगाल के मथुरापुर में पीएम मोदी की रैली है । उसके बाद शाम को दमदम में जनसभा होगी । बंगाल के लिए बीजेपी ने पहले ही 23 प्लस का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है बुधवार को भी पीएम ने बंगाल की जमीन से दीदी को सीधी चुनौती दी ।

केंद्रीय बलों की तैनाती पर ममता का सवाल

बंगाल में टीएमसी की सरकार है । ऐसे में रैली से जुड़ी प्रशासनिक औपचारिकताओं को भी तूफानी रफ्तार से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है । केंद्रीय बलों की बंगाल में तैनाती पर भी ममता लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं ।वो पूछ रही हैं कि केंद्र ने राजस्थान, आंध्र प्रदेश, यूपी में कितना केंद्रीय बल भेजा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संताल के नक्सल प्रभावित बूथ पर होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Thu May 16 , 2019
दुमका :- झारखंड के 14 में 11 सीट पर चुनाव हो चुका है। अंतिम चरण में संताल परगना के तीन लोकसभा सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुलभ मतदान को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने दुमका में समीक्षा बैठक की। सीईओ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर