भाजपा और एडीए प्रत्यासी की भारी बहुमत से होगी जीत- भाजपा प्रदेश महामंत्री

4

झारखंड में आज संपन्न चार लोकसभा क्षेत्र धनबाद,गिरिडीह सिंहभूम और जमशेदपुर के चुनाव में भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तपती गर्मी में मतदाताओं ने देश की मजबूती एवं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्यक्रमों को तेज़ी से आगे बढ़ाने केलिए बढ़ चढ़कर मतदान किया है।उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट किया।श्री प्रकाश ने कहा कि चुनाव में महिला एवं युवा वर्ग की भागीदारी पहले से काफी बढ़ी है,उज्जवला गैस योजना,शौचालय योजना जैसी योजनाओं ने इस वर्ग को विशेष रूप से प्रभावित किया है।प्रकाश ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश हो चुका है जिसके कारण नेताओं के बोल असंसदीय और अलोकतांत्रिक हो चुके है।उन्होंने कहा अदृश्य शक्ति के रूप में देश की मजबूती केलिए विपक्ष के लोग लोग भी इस चुनाव में दल कि सीमा से पार नरेंद्र मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनाने केलिए मतदान कर रहे है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी को जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है एनडीए गठ बंधन राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा।
आज की प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में 64.46 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान

Mon May 13 , 2019
गिरिडीह में 65.93, धनबाद में 59.60, जमशेदपुर में 66.44 और सिंहभूम में 67.79 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल | झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9- जमशेदपुर औऱ 10 -सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए आज दिनांक 12 मई को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर