जमशेदपुर : कारगिल युद्ध के नायक रहे मनोहर कुंकल का निधन जम्मू कश्मीर के अमरनाथ में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सोमवार को हो गया था ।मनोहर कुंकल जी का पार्थिव शरीर कल प्रातः 07:00 बजे के करीब राँची से सड़क के रास्ते गम्हरिया चेक-पोष्ट पर पहुँचेगा वहाँ से सीधे चाइबासा उनके आवास के लिए प्रस्थान करेगा| जमशेदपुर से सेरमोनियल के लिए सैनिक टोली और उनके परिवार के लोग तथा पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोग 06:00 से 06:30 के बीच सोनारी गोलचक्कर पर इकट्ठे होकर अपनी अपनी गाड़ियों से गम्हरिया होते हुए उनके घर के लिए निकलेंगे।उपरोक्त बाते आर्मी कैंप सुनारी में मनोहर कुंकल के बेटे , रिश्तेदार ,आर्मी यूनिट के ऑफिसर ,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के हवलदार भोला जी एवं हवलदार अनिल कुमार सिन्हा जी के साथ सुनारी आर्मी कैंप में मीटिंग में तय की गई।मनोहर कुंकन के ही यूनिट एवं उनके ही बटालियन में सेवा दिये हवलदार अमरदीप समद ने उनके वीर गति को प्राप्त होने पर दुख प्रकट किया एवं अपनी भावभीन श्रद्धांजलि दी।
कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्ठा गांव में कल दी जाएगीअंतिम विदाई
