बिरसानगर में महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण छेड़खानी छिनतई तथा विज्ञापन कर्मी पर जानलेवा हमला

60

पुलिस की छापेमारी तेज, हमलावर फरार

जमशेदपुर : बिरसानगर के जॉन नंबर 11 में विज्ञापन कर्मी रणधीर सिंह पर हुए जान लेवा हमले की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बिरसानगर राजेश झा ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। आरोपी फरार हैं। पुलिस देर रात तक उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। घटना के संबंध में रणधीर सिंह की पत्नी सोमा सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक बुधवार को दोपहर तीन बजे वह पति और बच्चों के साथ घर में खाना खा रही थी। इसे बीच पड़ोसी भानु प्रताप सिंह उनकी पत्नी रीता सिंह , भतीजा संजय सिंह तलवार ,पुजाली एवं धारदार हथियारों से लैस होकर अन्य 20 लोगों के साथ घर पर धावा बोला दिया तथा गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा तथा अश्लील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे शोभा सिंह का कहना है कि वह घर से बाहर निकली और गाली गलौज का कारण पूछा तो वे लोग बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर खींच कर ले जाने की कोशिश करने लगे वही सुमन सिंह का कहना है कि वह लोग उसका अपहरण करना चाहते थे उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पति घर से बाहर आए तो उन लोगों ने तलवार और पुजारी से उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया पति बेहोश होकर गिर गए तभी हमलावरों ने लात घुसा से मार पीट किया इस बीच कुछ लोग आ गए और बीच बचाव किया उसके बाद हमलावर भाग निकले ।
बाद में निजी वाहन से रणधीर सिंह को बिरसानगर थाना लाया गया जहां से पुलिस ने उन्हें एमजीएम हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया रणधीर सिंह के हाथ में गहरा जख्म है हाथ में 15 टांके लगे हैं और वे रह रह कर हॉस्पिटल में भी बेहोश हो जा रहे हैं सोमा सिंह का कहना है कि हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन खींच लिए थे पति के हाथ से सोने की रिंग खींच ली पॉकेट से 52 सो रुपए निकाल लिए बीच में जब वह पड़ी तो हमलावरों ने गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की सोमा देवी का कहना है कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के आदमी हैं अवैध जमीन का कारोबार करते हैं विरोध करने वालों के साथ मारपीट करते हैं उनके साथ भी विरोध का कारण जमीन विवाद ही है उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद को ही लेकर पिछले दिनों बिरसानगर में एक वकील की भी हत्या कर दी गई थी बिरसा नगर में जमीन का पुराना मामला है अवैध जमीन अतिक्रमण कर भू माफिया लाखों का कारोबार करते हैं सफेदपोश लोगों की भी मिलीभगत होती है हालांकि प्रभार संभालने के बाद थाना प्रभारी राजेश झा ने इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से रोक लगाया है लेकिन अरसे से लोगों के बीच चल रहा विवाद कभी उग्र रूप धारण कर लेता है जिसकी वजह से हिंसक घटनाएं हो रही हैं फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इस बार गणेश चतुर्थी अत्यंत फलदायी, कम स्थानों में होगी पूजा

Thu Aug 20 , 2020
जमशेदपुर : पूरे देश में कोरोना काल के बीच की गणेश चतुर्थी तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्रों की माने तो इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य ङ्क्षसह राशि में और मंगल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर