मकर संक्रांति में उत्तर पूर्व गदडा पंचायत में कई कार्यक्रम हुए

जमशेदपुर: उत्तर पूर्व गदडा पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम वासियों के द्वारा मकर सक्रांति के अखान जात्रा के अवसर पर पुरुषों का भेजा बिंधा, फुटबॉल गोल और महिलाओं के हंडी फोड़,रस्सी खींच,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,सभी को पुरस्कार वितरण भी किया गया।जिसमे अतिथि के रूप में पंचायत समिति बिस्वजीत भगत,राजेश सामन्त,बिरजू पात्रो,लखन सामड,भपति सरदार,विवेक गुप्ता,राकेश सिंह,रणधीर सिंह,अनिल बोदरा,छोटे सरदार,तिलका पात्रो आदि शामिल रहे ।
राहरगोड़ा में भी ग्रामप्रधान और ग्रामवासियों के द्वारा भेजा बिंधा (तीरअंदाजी) का आयोजन किया गया,जिसमे प्रथम,द्वितीय,तृतिया को धोती गंजी दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार धोती गंजी अतिथि बिस्वजीत भगत के द्वारा द्वितीय पुरस्कार राजेश सामन्त के द्वारा धोती गंजी,तृतिया पुरस्कार बिरजू पात्रो के द्वारा धोती गंजी पुरस्कृत किया गया,जिसमे पंचायत समिति सदस्य बिस्वजीत भगत,समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामन्त,बिरजू पात्रो,पंचायत समिति मोहन भगत,ग्राम प्रधान कुमार हेम्ब्रम,सीताराम हेम्ब्रम,गणेश हांसदा,विवेक गुप्ता,मुन्ना चौधरी, सनातन मुर्मू, रोसो मुर्मू,सोनू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने पाबंदियां 31 तक बढ़ाई

Sat Jan 15 , 2022
रांची/जमशेदपुर: कोरोना मामले के बढञने के रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महीने के अंत तक मौजूदा पाबंदियां लागू रहेगी। अगले आदेश तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेगी। कोरोना के मामले राज्य में लगातार बढ़ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर