किसी का इलाज टाटा मोटर्स तो किसी का इलाज एमजीएम में
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में मवेशी को लेकर दो समुदायों विवाद

दोनो पक्षो के बीच मारपीट हुआ था दोनो ओर से पथराव शुरू होता देख कर पुलिस ने किया लाठी चार्ज की । जिसमे बारीनगर की महिलाओं को चोट लगी है ।टेल्को बारीनगर स्थित नवीनगर के पास की घटना हुई है ,
हिन्दू संगठनने की ओर से पुलिस को सूचना दी कि बारीनगर में रोजाना मवेशियों का बाहर से लाया जाता है ,इस सूचना पर पुलिस ने बारीनगर में दल बल के साथ पहुँचा तो पाया कि कुछ मवेशी घास कर रही है ,पुलिस से बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि मवेशी किसका है ।
अचानक से हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुचते गये और पुलिस क्यूआरटी की टीम पहुंची ।हिंदूवादी संगठनों के सदस्य वहां पहुच कर विवाद खड़ा किया यह बोलकर की मवेशी को कटाई के लिए रख गया है, इसी बीच बढ़ता विवाद को देख क्यूआरटी की टीम ने हल्का बल का प्रयोग किया, पुलिस ने किसी तरह हुए विवाद को समझाकर शांत कराया ।