आदित्यपुर : आदित्यपुर थानान्तर्गत एस टाइप में अपने आवास पर एमजीएम के डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी का प्रयास किया है। डा अमित के परिजनों ने गंभीर हालत में टीएमच अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां पर डाक्टर अमित की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है। यह घटना सुबह साढ़े दस बजे के आस पास की है। डॉक्टर अमित हमेशा की तरह अपने रूप में गए और अपने कार्यो को पूरा किया। कुछ देर बाद गोली की आवाज आयी। गोली की आवाज को सुनकर डॉ अमित के परिजनों में खलबली मच गई। एकाएक सभी गोली चलने की आवाज जिधर से आ रही थी उधऱ् दौड़े। देखा कि डॉ अमित लहुलुहान होकर गिरे थे। आसपास के लोग पहुंच गये और डॉ. अमित को गम्भीर हालत में इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती किया गया है। अमित कुमार द्वारा खुद को आत्महत्या की नीयत से गोली मारने की वजह का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ क पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी टीएमएच पहुंचे। इधर परिजनों का कहना है कि 2 महीना पहले रमाडा होटल में डॉ अमित की रिंग सेरेमनी हुई थी और 21 नवंबर को समस्तीपुर में विवाह तय हुआ था।
एमजीएम के डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी का प्रयास, टीएमएच में भर्ती कराया गया किया
