एमजीएम के डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी का प्रयास, टीएमएच में भर्ती कराया गया किया

7

आदित्यपुर : आदित्यपुर थानान्तर्गत एस टाइप  में अपने आवास पर एमजीएम के डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी का प्रयास किया है। डा अमित के परिजनों ने गंभीर हालत में टीएमच अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां पर डाक्टर अमित की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है। यह घटना सुबह साढ़े दस बजे के आस पास की है। डॉक्टर अमित हमेशा की तरह अपने रूप में गए और अपने कार्यो को पूरा किया। कुछ देर बाद गोली की आवाज आयी। गोली की आवाज को सुनकर डॉ अमित के परिजनों में खलबली मच गई। एकाएक सभी गोली चलने की आवाज जिधर से आ रही थी उधऱ् दौड़े। देखा कि डॉ अमित लहुलुहान होकर गिरे थे।  आसपास के लोग पहुंच गये और डॉ. अमित को गम्भीर हालत में इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती किया गया है।  अमित कुमार द्वारा खुद को आत्महत्या की नीयत से गोली मारने की वजह का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ क पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी टीएमएच पहुंचे। इधर परिजनों का कहना है कि 2 महीना पहले रमाडा होटल में डॉ अमित की रिंग सेरेमनी हुई थी और 21 नवंबर को समस्तीपुर में विवाह तय हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नुवोको जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा 18.81% बोनस यूनियन व प्रबंधन के बीच हुआ समझौता

Thu Sep 23 , 2021
जमशेदपुर:आज गुरुवार को नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों के 2020 – 2021 सालाना बोनस का समझौता कंपनी प्रबंधन व जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के बीच संपन्न हुआ l फॉर्मूला के मुताबिक सेफ्टी पर 7% उत्पादन पर 7% व मुनाफा पर 6% बोनस का प्रावधान हैl विगत वर्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर