नुवोको जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा 18.81% बोनस यूनियन व प्रबंधन के बीच हुआ समझौता

2

जमशेदपुर:आज गुरुवार को नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों के 2020 – 2021 सालाना बोनस का समझौता कंपनी प्रबंधन व जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के बीच संपन्न हुआ l फॉर्मूला के मुताबिक सेफ्टी पर 7% उत्पादन पर 7% व मुनाफा पर 6% बोनस का प्रावधान हैl विगत वर्ष 2020 – 21 मैं फार्मूला के हिसाब से सेफ्टी पर 7% और उत्पादन पर 6.81% बोनस हुआ, जबकि मुनाफा पर कोई बोनस नहीं बन रहा था l करोना काल की वजह से कंपनी का मुनाफा अपेक्षा से बहुत ही कम हुआ l इस तरह फार्मूला के हिसाब से बोनस 13.81% हो रहा था l लेकिन यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और पूरी यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने 5% बोनस बढ़ा कर दिया l अंततः प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारियों के लिए 18.81% बोनस पर सहमति बनी l
कर्मचारियों को दी जाने वाली बोनस की न्यूनतम राशि ₹62991 तथा अधिकतम राशि ₹176866 है औसत बोनस की राशि 123840 रुपे है l
समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्लांट हेड उमा सूर्यम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचआर आई आर श्री संदीप पांडे जीएम पी एंड ए मनीष डाकवे डीजीएम अकाउंट अभिजीत मंडल अनिल गोस्वामी एवं राहुल चटर्जी तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव महामंत्री विजय खान कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति एवं सुनील शुक्ला ने हस्ताक्षर किया l राकेश्वर पांडे ने कहा विगत वर्ष करोना महामारी की वजह से एक विशेष साल रहा, जहां मजदूरों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर हर संभव कंपनी के लिए खड़ा रहने का काम किया l ऐसे में फार्मूला के अलावा प्रबंधन से इस वर्ष के लिए 5% अधिक बोनस की राशि देने की मांग की गई , जिसे प्रबंधन ने स्वीकार किया l इसके लिए मैं प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं और आश्वस्त करता हूं आने वाले दिनों में कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए मजदूर हर चुनौती स्वीकार करके काम करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स में अध्यक्ष एवं महामंत्री जी का अभिनंदन का दौर रहा

Thu Sep 23 , 2021
जमशेदपुर:टाटा मोटर्स में अध्यक्ष एवं महामंत्री जी का अभिनंदन का दौर रहा। आज कुल 5 स्थानों पर डिवीजन वार अभिनंदन समारोह हुआ। सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे फाउंड्री डिवीजन में कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात इंजन डिवीजन में सुबह 10:00 बजे से स्वागत कार्यक्रम चला। जहां संचालन वी के सिंह ने किया। इसके […]

You May Like

फ़िल्मी खबर