गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाले शिक्षक बनेंगे दक्ष, प्रशिक्षण के लिए नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने अनुकृति क्लासेस को मुहैया कराया लैपटॉप और प्रोजेक्टर

4

जमशेदपुर :गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई कराने वाली कोचिंग संस्थान अनुकृति क्लासेस की मदद को कुणाल षाड़ंगी की नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। सोमवार को मानगो के संकोसाई एक नंबर रोड स्थित अनुकृति क्लासेस में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्यों ने पहुँचकर लैपटॉप और प्रोजेक्टर का सहयोग प्रदान किया। इन उपकरणों से अंडर ग्रैजुएट और मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे वैसे शिक्षकों को भी प्रशिक्षण में मदद मिलेगी जो गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग कराते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद रहें। उन्होंने आश्वस्त किया कि नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों को तीन माह की निःशुल्क प्रशिक्षण मॉड्यूल मुहैया कराई जायेगी ताकि उनकी शिक्षण क्षमताओं को और विकसित किया जा सके। गरीब बच्चों की मदद को अनुकृति क्लासेस की प्रतिबद्धता को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। श्री षाड़ंगी ने कहा कि भावी भारत निर्माण में जुटे युवा शिक्षकों को हर संभव सहयोग मुहैया कराने के लिए वे प्रतिबद्धता से प्रयास करेंगे। इस दौरान कोचिंग संस्थान ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी द्वारा प्राप्त सहयोग को लेकर आभार जताया है। मौके पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, निधि केडिया अक्षरा आलोक, कृष्णा थांके, लावण्या चक्रवर्ती मौजूद थे। वहीं अनुकृति क्लासेस के बबलू राज, कृष्णा कर्मकार, त्रिवेणी प्रसाद, शिक्षक सोनी ठाकुर, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आशा देवी, बबिता देवी, देवेन रविदास की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माँ समान भाषाओं का अपमान हुआ, इसलिए उत्तेजना में हुई गलतबयानी : अप्पु तिवारी

Wed Sep 22 , 2021
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के कथित आरोपों के मामले में अभियुक्त बनाये गये युवा नेता अप्पु तिवारी ने सोमवार को गोलमुरी थाना में दर्ज़ प्राथमिकी पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनका बयान मुख्यमंत्री द्वारा भोजपुरी और मगही भाषाओं के अपमान के विरोध […]

You May Like

फ़िल्मी खबर