जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत के दिलाहारा गांव के संतोष पातर विगत कुछ दिन पहले उड़ीसा के चदुआ थाना के अंर्तगत के पौचाखाली रोड में एक्सीडेंट में मृर्त्यु हो जाने से आज विधायक समीर मोहंती दिलाहारा गांव पहुँचे । स्वगीय संतोष पातर के पत्नी बसंती पातर को श्राद्ध कर्म में मदद करते हुए स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने कहा की हमेशा परिवार के साथ रहेंगे,और सरकारी मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया। झामुमो नेता गुरुचरण मंडी,सुबोध हेम्ब्रम,डोमन सोरेन,मिथुन कर,रामचन्द्र सोरेन,लक्ष्मण सोरेन,सुनील सोरेन,श्याम मुर्मू,उपस्थित थे।
प़ीड़ित परिवार को विधायक ने मदद का आश्वासन दिया
