आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा में प्रत्येक गुरुवार को मोतियाबिंद एवं अन्य आंख के रोगियों का भी निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन होगा

273

 

जमशेदपुर :वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ धोलाकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए मास्क पहनाकर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं निशुल्क नेत्र जांच केंद्र आनंद मार्ग आश्रम ,गदरा शिव मंदिर के पास , प्रत्येक गुरुवार को
सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक आंखों की चिकित्सय जांच केंद्र खोला जायेगा।
अगर इस जांच केंद्र में कोई मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित होंगे उन्हें दूसरे दिन नि:शुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

20 जुलाई 21 को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया कैंप में 97 महिला पुरुष बच्चों ने इलाज कराया: - सुबोध झा

Tue Jul 20 , 2021
जमशेदपुर:आज मंगलवार को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा के अगुवाई में बागबेड़ा के बजरंगी खेल मैदान रोड नंबर 1 , शंख बाबा मैदान एवं महावारी पीर बाबा मजार के बगल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l बागबेड़ा महानगर विकास समिति की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर