जमशेदपुर: युवा समाजसेवी अंकित आनंद खडंगाझार के द्वारा मंगलवार और बुधवार (19 एवं 20 अक्टूबर) की शाम 4 से 8 बजे तक खड़ंगाझार स्थित आवासीय कार्यालय पर ई-श्रम कार्ड की शिविर लगाई जा रही है जो पूरी तरह से निःशुल्क है।
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचें, ऐसा प्रयास मिलकर करना है।
16 से 59 वर्ष आयु तक के वैसे लोग जो आयकरदाता नहीं है और जिन्हें PF और ESIC का लाभ नहीं मिलता है, उनका ई-श्रम कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है।
पात्र लाभुक – असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार जैसे कि – ऑटो चालक, बस चालक, छोटे दुकानदार, सब्जी/फल विक्रेता, ठेला खोमचा लगाने वाले, मज़दूर, नाई सहित अन्य जिनका pf और esic नहीं हो।

आवश्यक दस्तावेज – आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
