जमशेदपुर:आज मंगलवार को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा के अगुवाई में बागबेड़ा के बजरंगी खेल मैदान रोड नंबर 1 , शंख बाबा मैदान एवं महावारी पीर बाबा मजार के बगल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से नि:शुल्क मेडिकल कैंप के लिए बराबर मांग की जा रही थी l सुबोध झा ने कहा सिविल सर्जन एवं (TSRDS Tata Steel ) टी एस आर डी एस टाटा स्टील के द्वारा प्रत्येक महीने 20 तारीख को नि:शुल्क कैंप का आयोजन शंख बाबा मैदान बजरंगी खेल मैदान में रहेगा l बागबेड़ा के रानी डी में नि:शुल्क कैंप का आयोजन सीपी टोला में नि:शुल्क कैंप का आयोजन सिविल सर्जन के सहयोग से प्रत्येक महीने में चलता रहेगा l कैंप में आए हुए सभी मरीजो को सुबोध झा के द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया और सभी को सलाह दिया गया आप सभी बराबर मास्क पहने सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अगले बार से जो मास्क पहन कर नहीं आएंगे उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ नहीं दिया जाएगा , मास्क अति आवश्यक है । टीएसआरडीएस के डॉक्टर तन्मय विश्वास ने कैंप में आए पेशेंट को कहा सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है आप सभी mask अवश्य पहने गरम भोजन हल्दी दूध अवश्य लें पानी उबालकर पिए काफी संदेश सभी लोगों को दिया l आज के शिविर में डॉक्टर तन्मय विश्वास, डॉ अमित वेद, डॉ चंद्रशेखर कुमार ,एनम संगीत कुमारी, विनय भूषण जी ने अपना विशेष योगदान दिया l आज के इस शिविर में राजकुमार पांडे, विनय कुमार, संजय प्रसाद, जगत नारायण, उमेश ने अपना बहुमूल्य समय दिए।
20 जुलाई 21 को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया कैंप में 97 महिला पुरुष बच्चों ने इलाज कराया: – सुबोध झा
