परीक्षाफल से घबराए नही, तनाव हो तो मुस्कान से करें साझा

331

मैट्रिक (JAC) का रिकल्ट जारी, मुस्कान का 24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन- नम्बर- 8092867918/ 8809328019

जमशेदपुर : मैट्रिक (JAC ) का परीक्षाफल बुधवार को जारी किया है। ऐसे छात्र जो परीक्षफल से संतुष्ट न हो अथवा जिन्हें काम नंबर के चलते तनावग्रसित हो रहें हो संस्था मुस्कान से साझा करें। जीवन बदल सकता है। आमूमन देखा जाता है कि अभिभावक परीक्षाफल को लेकर अक्सर बेहतर अंक की उमीद कर बैठते है। अभिभावक अपने सपने पूरा नही होते देख बच्चों के करियर पर सवाल खड़ा कर तनाव में आ जाते है। यह बिल्कुल गलत है। आये हुए परीक्षाफल से संतुष्ट होना चाहीये और बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चे आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस किसी में पढ़ाई कर अपना करियर बना सकते है। आपके मन मे किसी बात को लेकर तनाव हो तो मुस्कान के हेल्पलाइन पर निःसंकोच फोन कर अपना तनाव दूर कर सकते है।

किसी दूसरे बच्चों के आये हुए परीक्षाफल को देख सुन कर अपने बच्चों के परीक्षाफल से तुलना ना कर अपने बच्चो के साथ मारपीट नही करे। बच्चो की आगे की पढ़ाई अभी बाकी है जिंदगी है तो सब कुछ मुमकीन है।

शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घंटे सम्पर्क कर निःशुल्क काउंसलिंग ( गोपनीय) प्राप्त कर समस्या से छुटकारा पा सकते है ।

कोरोना वायरस (कोविड 19) के बचाव को लेकर लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने के साथ घर में सुरक्षित रहना, मास्क लगाना, एक मीटर दूरी बनाना, खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, सैनेटाइजर का प्रयोग करना ,भीड़ भाड़ से बचना के सुझाव दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बावनगोड़ा ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाला चोर समान के साथ ,पकड़ाया

Wed Jul 8 , 2020
जमशेदपुर : चोरी के 24 घंटे के अंदर परसुडीह पुलिस ने चोरी के समान के साथ चोर को पकड़ा, आपको बता दे कि दिनेश राणा की दीनानाथ ज्वेलरी की दुकान से 6 जुलाई को चोरी हुई थी ।इस घटना में परसुडीह पुलिस की मेहनत रंग लाई और गोविंदपुर थाना गोविन्दपुर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर