मुस्कान का वार्षिक रक्तदान शिविर टेल्को में 5 फरवरी को

32

जमशेदपुर : शहर के सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान का बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक रक्तदान शिविर 5 फरवरी, शुक्रवार को आयोजित किया है। टेल्को रीक्रिएशन क्लब में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 8 बजे से होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इस बार रक्तदान शिविर से 175 रक्त यूनिट संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर टेल्को, गोविंदपुर, बारीडीह समेत अन्य लोगों के बीच प्रचार प्रसार के साथ जागरूक किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक उपहार दिया जाएगा। मालूम हो कि संस्था मुस्कान मुख्य रूप से छात्रों समेत अन्य लोगों के तनाव कम करने समेत आत्महत्या रोकथाम के लिए कार्य करते आ रही है। इसके लिए छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन करती है। साथ ही संस्था ने 24 घंटे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। इस हेल्पलाइन नंबर – 8092867918 एवं 8809328019 पर कोई भी संपर्क कर विभिन्न विषयों को लेकर तनाव अथवा आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उपाय बताए जाते हैं, जो पूर्णतया गोपनीय होता है। इसके अलावा संस्था द्वारा सालों भर छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजन के साथ ही निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप, पौधरोपण समेत अन्य गतिविधियां पूरे शहर में संचालित की जाती हैं। इसे सफल बनाने में मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव काउंसलर विजेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, कौशलेश तिवारी, ललित पांडे, लक्ष्मण प्रसाद, योगेश, राजेश राय, बबलू चौबे आदि अभी लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कदमा स्ट्रेट माइल रोड में दुकानों को हटाने पहुंचे जुस्को जीएम, दुकानदारों ने किया विरोध

Fri Jan 22 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा स्ट्रेट माइल रोड के बगल मे लगने वाले दुकानों के दुकानदार आज सुबह उपायुक्त को टाटा स्टील द्वारा दुकान ना हटवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपने गए थे। मगर अभी जुस्को के जीएम धनंजय मिश्रा जुस्को कर्मचारियों के साथ दुकानों को हटाने पहुंचे। दुकानदारों ने धनंजय […]

You May Like

फ़िल्मी खबर