
जमशेदपुर: जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के ओर से 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में कॉलेज के स्पार्क विंग के ड्रामा क्लब के छात्र आकाश कुमार झा,स्नेहा कुमारी,विवेक भास्कर झा, प्रतीक चौरसिया, सबा शेख़, गजेंद्र कुमार, ईमान शेख़, अवंत उपाध्याय द्वारा ‘ताम्रपत्र’ नामक नाटक का मंचन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे समाज के राजनीतिक क्षेत्र के नकारात्मक पहलू को समाज के सामने प्रदर्शित करना है|इस नाटक के माध्यम से दर्शाया गया है कि राजनीति किस प्रकार स्वयं की तरफ आने वाले हर व्यक्ति को दलदल के समान अंदर खींचती जाती है| कोई कितनी भी कोशिश कर ले इससे बाहर आना लगभग असंभव सा बन जाता है और अंत में व्यक्ति थक हार कर उसी दलदल में हमेशा के लिए समा जाता है | नाटक का सफल निर्देशन ड्रामा क्लब के शिक्षक शिवलाल सागर द्वारा किया गया| कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने महात्मा गांधी जी के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उनके धैर्य ना खोने, अहिंसा के सिद्धांत पर आजादी की लड़ाई की नीव रखने की सराहना की तथा उनके जीवन मे किए गए संघर्षों के बारे में बताया| प्रोफेसर अशोक कुमार दास ने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन तथा उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम में स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम यहीया इब्राहिम का भी अहम योगदान रहा| कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य आयोजक सचिव रितम नंदी, साहित्य सचिव एकता डोगरा, रसद सचिव कुशल गनेड़ीवाल, संस्कृतिक सचिव नफिस मुस्तफा, एच आर सचिव मेहंदी रजा, मीडिया मैनेजमेंट हेड यूसुफ सरफराज की मौजूदगी में हुआ |
