हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ में पूजा सम्पन्न

जमशेदपुर: हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ टेल्को में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना वैदिक-मन्त्रोचारण के साथ संपन्न हुआ । पंडित चक्रधर मिश्र ने विधि– विधान के साथ पूजा सम्पन कराया । यजमान के रुप में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यादायिनी , ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती से मेरी प्रार्थना है कि वो विद्यार्थियों को विद्या एवं ज्ञान प्रदान करे तथा उनकी लेखनी में इतनी क्षमता प्रदान करें कि वे अपने जीवन की सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें । तदोपरांत आगंतुक अतिथियों एवं समस्त शिक्षकों के बीच प्रसाद तथा भोग का वितरण किया गया । इस अवसर पर मौजूद विद्यालय प्रबंधन के वाईस-चेयरमैन मुनीश राना, सचिव वृंदावन साहू एवं कोषाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त करते हुए कहा कि माँ सरस्वती समस्त विद्यार्थियों को सद्बूधि प्रदान करें ।अंत में यह तय किया गया कि सन्ध्या आरती में सभी शिक्षक मौजद रहेंगें तथा विसर्जन सोमवार को किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन के वाईस-चेयरमैन मुनीश राना, सचिव वृंदावन साहू कोषाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ,उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक बी•बी• दास, एल•के•पटनायक , सी•आर• मोहंती, एस•सी नायक, पी•के•रौत्रे, एल•के•गिरी, श्रीमती नीलम प्रभात ,श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती निकी श्वेता, श्रीमती पी •कामेश्वरी, एवं बी•पी•पती समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में वसंत पंचमी पर माँ शारदे की पूजा का आयोजन किया गया

Sat Feb 5 , 2022
जमशेदपुर: वसंत पंचमी विद्या और ज्ञान की देवी माँ शारदे के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। देवी सरस्वती स्वयं में ज्ञान और जीवन का प्रतीक हैं। उनके साथ जुड़े हुए हर प्रतीक का अपना महत्त्व है।पुस्तक के माध्यम से ज्ञान अर्जन करके अवसाद, चिंता, उन्माद आदि से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर