शिक्षिका रिंकी घोष के हत्यारे दीपक कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने एवं फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर कदमा रंकनी मंदिर गोलचक्कर में कैंडल मार्च निकाला गया

7

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में कदमा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए शिक्षिका रिंकी घोष के हत्यारे दीपक कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने एवं फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर कदमा रंकनी मंदिर गोलचक्कर में कैंडल मार्च निकालकर ज़िला प्रशासन से अपील की गई…
इस कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए आलोक मुन्ना ने कहा कि पूरी जमशेदपुर टाइगर क्लब की टीम कदमा क्षेत्र में हुए शिक्षिका रिंकी घोष की जघन्य हत्या की कठोर शब्दों में भर्त्सना एवं निंदा करती है साथ ही जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि वो जल्द से जल्द इस जगह जघन्य कुकृत्य के अपराधी दीपक कुमार को पाताल से भी खोज कर गिरफ्तार करें और कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे जल्द से जल्द फाँसी के तख़्ते पर चढ़वा दे।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षिका रिंकी घोष के भाई तन्मय घोष ने जिला प्रशासन से अपराधी दीपक कुमार को अविलंब गिरफ्तार करके फांसी के तख्ते पर चढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कहा कि जब तक अपराधी को फाँसी की सजा नहीं होगी तब तक मेरी बहन के आत्मा को शांति नहीं मिलेगी…
जिस कुकर्मी ने अपनी पत्नी, दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी ऐसे अपराधी को एक भी मिनट इस संसार में जीने का अधिकार नहीं है।
पूरे कदमा सहित जमशेदपुरवासी आज जिला प्रशासन से इस दिल को दहला देने वाले हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासा और दीपक कुमार को फाँसी की सज़ा की माँग कर रहे हैं।
और आज इसी कड़ी में जमशेदपुर टाइगर क्लब ने भी अपनी मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से कैंडल मार्च के माध्यम से ज़िला प्रशासन से अनुरोध एवं निवेदन किया है…
आज के कैंडल मार्च के कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाईगर्स क्लब अध्य्क्ष मनोज भगत, तन्मय घोष ,राजू मल्लिक, आलोक मुन्ना,राजा कुमार,ओम शर्मा,नीरज सिंह,वविवेक शर्मा, अभिषेक भगत, श्याम, विशाल सिंह, सौरभ सिंह, सर्वेश रंजन,उपस्तित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शुक्रवार को विद्युत शक्ति उप केंद्र गोविंदपुर से 11 केवी बिरसानगर फीडर में काम को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Fri Apr 16 , 2021
जमशेडपुर: 16 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर से 11केवी बिरसानगर फीडर में बारीनगर के पीछे का कंडक्टर बदलने तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर से 11केवी संडे मार्केट फीडर में कालीवेदी 200 केवीए ट्रांसफार्मर के पोल, चैनल, अर्थिंग, स्विच इत्यादि को बदलने एवं मरम्मती […]

You May Like

फ़िल्मी खबर