विश्वमान नेतृत्व के परिचायक थे नेताजी सुभाष

1

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष का जय हिन्द उनकी अद्भुत नेतृव क्षमता और विश्व नेतृत्व का बेमिसाल उदाहरण था। आज़ाद हिंद फौज की स्थापना एक अप्रतिम संकल्प की अपरिमेय कहानी है। आज यह बात वीरांगना नीलिमा कर्मकार जिनके पति कैप्टेन सोमेंद्र कर्मकार आज़ाद हिंद फौज के सेनानी रहे थे, उन्होंने एक सम्मान समारोह में कही। आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जममशेडपुर द्वारा नवेन्दु गांगुली और सार्जेंट दीपक सरकार के नेतृत्व में संगठन के प्रायिनिधिमंडल ने उनके आवास पर मिलकर उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होने उपस्थित पूर्व सैनिकों को आज़ाद हिंद फौज से जुड़ी उन दिनों के कई संस्मरण सुनाए जिससे पूरा माहौल भावमय हो गया। बिरसानगर निवासी वीर नारी नीलिमा कर्मकार को परिषद ने एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वयं कों गौरवानिवित किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक नवेन्दु कु गाँगुली दीपक सरकार अमरेंद्र कुमार संतोष मिश्रा उमेश सिंह प्रेमनाथ राणा कु सिंह बी एन झा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"जय अंबे मां जगदम्बे" नवरात्रि के पावन पर्व पर रिलीज़ हुआ

Wed Oct 21 , 2020
जमशेदपुर : नवरात्रि के पावन पर्व पर तोमर सत्येन्द्र सिंह का लिखा गीत भजन “जय अंबे मां जगदम्बे” वेव म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ किया गया।इस एल्बम के भजन “अंबे मईया आओ, दुख मेरे दूर भगाओ मां” को अपनी सुरीली आवाज़ दी है लोकप्रिय गायिका त्रीषा ने।संगीत दिया है पंकज झा ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर