मानगो की अन्वेषा को भाजपा ने किया सम्मानित, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

31

जमशेदपुर। मानगो की मेधावी छात्रा व NEET परीक्षा में जमशेदपुर में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने वाली छात्रा अन्वेषा बनर्जी को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षंडगी और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता और आला (stethoscope) देकर किया सम्मानित।

अन्वेषा ने 720 में 660 नंबर लाकर देश में 2197वाँ रैंक हासिल किया है । उनके पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं।

अन्वेषा ने मेडिकल में कोचिंग कोटा से की थी। कुणाल ने अन्वेषा को पूरे ज़िले का नाम रौशन करने का लिए बधाई दी और बिलकुल साधारण पृष्ठभूमि से आकर इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए उनके माता पिता का भी आभार दिया। अन्वेषा ने अभी तक तय नहीं किया है कि वे कौन से विषय में विशेषज्ञ बनना चाहती है। अपने जीवन का पहला आला पाकर अन्वेषा बहुत खुश हुई।

कुणाल ने अन्वेषा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और विश्वास जताया कि वे ज़रूर निःस्वार्थ रूप से जनता की सेवा करेंगी। इस दौरान भाजपा के वरीय नेता विकास सिंह और चंचल भाटिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फीस के लिए स्कूल अभिभावको पर दबाव न बनाये -पवन पांडेय

Sun Oct 18 , 2020
अभिभावक गलत कदम उठाने पर स्कूल प्रबंधन जिमेदार होंगे जमशेदपुर : एनसीपी जमशेदपुर युवा मोर्चा द्वारा किताडीह मे सूरज प्रधान की अध्यक्षता में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को जबरन फीस जमा करने के लिए बाध्य करने को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एनसीपी युवा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर