प्रधानमंत्री कल 21 अक्टूबर को एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे

3

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 21 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे औरउसके बादउनका संबोधन होगा। इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के एक हिस्से के रूप में 806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य कैंसर रोगियों के साथ आने वाले उन सहयोगियों को वातानुकूलित आवास सुविधाएं प्रदान करना है, जिन्हें अकसर लंबी अवधि के लिए अस्पतालों में रहना पड़ता है। फाउंडेशन द्वारा लगभग 93 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है। यह एनसीआई के अस्पताल और ओपीडी ब्लॉक के करीब स्थित है। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री सुधा मूर्ति भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"केन्‍द्र सरकार के कठोर प्रयासों के परिणामस्वरूप संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।"

Wed Oct 20 , 2021
नई दिल्ली : केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ भारती प्रवीण पवार ने “फिक्की स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार समारोह को आज निर्माण भवन से वर्चुअली संबोधित किया। केन्‍द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केन्‍द्र और राज्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर