छात्रो को पुरस्कृत किया श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी ने

30

जमशेदपुर : मेधावी छात्र- छात्रों को समानित किया श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष अम्बिका बनर्जी और समाजसेवी राजिउलाह खान जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरूआत जितेश तिवारी के द्वारा सरस्वती बन्दना किया गया, कार्यक्रम में अतिथियों और कमलेश यादव ने कहा कि छात्रों को शिक्षा में जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करेंगे।
सभी बच्चो को समानित किया गया।
जिसमे बुलटी गोराई 95.20 मेट्रिक के जिला में तीसरा स्थान प्राप्त की थी , जिसको रजीउल्लाहजी के द्वारा मैडल और 5000 रुपये देकर समानित किया , कोशिस लाइब्रेरी में बुलटी गोराई का नाम और कुछ किताबें श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से जल्द मुहैया कराई जाएगी।
आस्था सिंह दसवीं में 98.8%,
हिमांशु यादव 96% ,जुस्को टॉपर
कृतिका कुमारी 10वी में 95.4%,
दीपिका कुमारी 12वी में 93%
सन्नी रजक आईआईटी जबलपुर, आईआईएम से एमबीए के मेधावी छात्र है।
ये सारे बच्चे हम लोगों के प्रेरणा श्रोत है जिनकी शिक्षा में संसाधन कभी बाधा नही आई, अपनी योग्यता और क्षमता के बदौलत इन्होंने समाज मे एक उदहारण प्रस्तुत किया है।
इस कार्यक्रम में श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
जिसमे बस्ती विकाश समिति के अध्यक्ष राज कुमार ,अश्विनी सिंह, सुरेश, उमेश सिंह, संजय, सरोज, ओम प्रकाश, संजीव, तापस,बंटी, डॉ.संजय पाठाक, संजय यादव,शेफ,निर्मल घोसाल, संदीप गोराई, संतोष, सुनील सिंह,बिमलेश कुमार, रितेश, शशि, भोला, बिकाश यादव इत्यादि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड प्रदेश मुखी समाज की केबुल वेलफेयर क्लब में मुखी समाज बस्ती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मुखी के अध्यक्षता में बैठक

Sun Jul 19 , 2020
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश मुखी समाज के लोग केबुल वेलफेयर क्लब में मुखी समाज बस्ती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मुखी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में मैट्रिक पास छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए समाज के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता का आह्वान करते […]

You May Like

फ़िल्मी खबर