
जमशेदपुर :टाटा पावर कंपनी के द्वारा सादा पहाड़ी बामनगोडा तालाब में फ्लाएर्स को स्टोक़ करने के कारण तालाब से पानी रिस कर बामनगोड़ा ओवरब्रिज होते हुए बामनगोड़ा से सोपोड़ेरा मेन रोड में पानी का जमाव हो रहा था पानी जमा होने के कारण माँ दुर्गा पूजा में मां दुर्गा के भक्तों को गंदी पानी से होकर आना जाना हो रहा था,इसके लिए समाजिक सेवा संघ और JMM नेताओं ने टाटा पावर कंपनी के मैनेजमेंट से पहल कर सड़क में बहते हुए गंदा पानी को ठीक कराया गया ताकि मां दुर्गा के भक्तों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना ना पड़े, इस नेक कार्य के पहल में सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह जेएमएम नेता राजेश सामंत, रामा कांत करूवा,भूपति सरदार,किसनों हेंब्रम,छोटे सरदार आदि का सहयोग रहा।