गोविंदपुर में जनता के सहयोग से शुरू हुआ सड़क मरम्मत का काम

4

जमशेदपुर : गोविन्दपुर में सड़क बनाने का काम शुरुआत जनसहयोग से हुआ। जिसमे जिला परिषद सुनीता साह नारियल फोड़ कर दूसरे पार्ट का उधघाटन की । आज गोविंदपुर की जनता ने डिस्पेंसरी रोड से राम मंदिर के टूटे रोड बनाने का संकल्प सहयोग लिया। जबकि 100 फीट रोड़ का मरम्त कराया।ये किसी के निजी फंड से नहीं बाल्की गोविंदपुर की जनता के सहयोग से बन रहा है मालूम हो की सड़क के लिए राम कुमार सिंह या मंटू शुक्ला के सेठ सब लोग हैं । सड़क के लिए सर्वदलिया संघर्ष समिति ने डीसी, संसद, विधायक, सबको ज्ञान सौपा गया लेकिन आस्वासन मिला था , रॉड मरमति कराने का मगर नही हुआ तो लोगो ने खुद जनता के सहयोग से सड़क मरमति का काम शुरू कर दिया ।आज शुभारम्भ में बीडी राय, राम कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, अनुराग वर्मा (नानावती फाउंडेशन), सोनू सिंह, जलविंद्र सिंह, मंटू शुक्ला, अमित मिश्रा, बिशा, राजीव सिंह, अरुण यादव, बाबू साहेब, ब्रजेश, रणधीर कुमार सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, कंचन पांडे, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज भगत, प्रमोद सिंह।

रविवार को फिर 113 फीट रोड बनवाया

जमशेदपुर :गोविन्दपुर में सड़क मरमति करने का काम शुरु हुआ जनसहयोग के द्वारा। जिसमे गोविन्दपुर की जनता ने नारियल फोड़ कर दूसरे पार्ट का उदघाटन किया । गोविंदपुर की जनता ने डिस्पेंसरी रोड से राम मंदिर के टूटे रोड बनाने का संकल्प लिया। पहले चरण में 100 फीट रोड़ का मरम्मत कराया। आज रविवार को फिर 113 फीट रोड बनवाया।
ये किसी के निजी फंड से नहीं बल्की गोविंदपुर की जनता के सहयोग से बन रहा है।
मालूम हो की सड़क के लिए यहाँ की जनता ने डीसी, सांसद, विधायक, सबको ज्ञापन सौपा था लेकिन आश्वाशन मिला था, रोड मरमति कराने का। मगर मरमति नही हुआ तो लोगो ने खुद जनता के सहयोग से सड़क मरमति का काम शुरू कर दिया ।
आज शुभारम्भ में बीडी राय, राम कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, अनुराग वर्मा (रमावती वेलफेयर फाउंडेशन), सोनू सिंह, जलविंद्र सिंह, मंटू शुक्ला, अमित मिश्रा, बिशा, राजीव सिंह, अरुण यादव, बाबू साहेब, ब्रजेश, रणधीर कुमार सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, कंचन पांडे, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज भगत, प्रमोद सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चे अगर देश के भविष्य तो शिक्षक भविष्य निर्माता - दिनेश कुमार

Sun Sep 5 , 2021
सी पी समिति एवं राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल में संयुक्तरूप से मना शिक्षक दिवस जमशेदपुर :सी पी समिति मध्य विद्यालय एवं राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती के विद्यालय सभागार में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर