जमशेदपुर।छोटा गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान में रॉयल किड्स स्कूल के वार्षिक खेल कूद का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वर्ग के बच्चे शामिल हुए और उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परितोष सिंह (जिला परिषद सदस्य ) एवं स्कूल के सचिव श्री टी एन सिंह, पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा द्वारा संयुक्त रूप से झंडा तोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा ड्रिल से हुई इसके बाद गोली चम्मच, बोस रेस, मैट्स रेस आदि कई प्रतियोगिता हुआ जिसमे विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, खेलकूद ही एकमात्र माध्यम है जिससे बच्चों में शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चो को मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए , बच्चों को मोबाइल नही देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश अग्निहोत्री जी ने किया तथा श्री सुभाष जी के देखरेख में खेल कूद का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण विद्यालय के सचिव टी एन सिंह द्वारा किया गया।
रॉयल किड्स स्कूल का वार्षिक खेलकूद समपन्न हुआ छोटगोविंदपुर
