चांडिल से अगवा 7 वर्षीय बच्ची आदित्यपुर खरकाई पुल के पास चेकिंग के दौरान बरामद, एक महिला गिरफ्तार

38

जमशेदपुर : चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी स्थित शाही झरना से आज अगवा हुई सात वर्षीय बच्ची को पुलिस ने आदित्यपुर स्थित खरकई पुल के पास लगा चेकिंग के दौरान बच्ची को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अपहृत महिला ज्योत्सना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का ससुराल पटमदा में है। हालाँकि पुलिस आरोपी महिला के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है।
जानकारी देते एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका और पीछे खड़ी आरोपी महिला ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब छह बजे बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी महिला ने बच्ची को बहलाफुसला कर उसे टेम्पू में बैठाकर ले भागी। बच्ची के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की। बच्ची की कोई जानकारी नही मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना चांडिल थाना को दी। सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर और चांडिल थाना अलर्ट मोड पर आ गई। बच्ची की बरामदगी क़े लिए पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बच्ची को खरकई पुल से बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। तथा महिला से पूछताछ कर रही है। इधर, बच्ची क़े अगवा होने के चंद घंटे के भीतर बरामद होने पर बच्ची के परिजन काफी खुश है। बच्ची क़े पिता सुभाष हेम्ब्रम मजदूरी करता है। पुलिस ने बच्ची को उसके मां- पिता को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों की हुई बैठक

Sat Nov 21 , 2020
जमशेदपुर : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएएम, बीपीएम के साथ एक बैठक आहूत किया गया । जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने की। बैठक में जिले में स्वास्थ्य संबंधी सभी इंडिकेटर्स पर विस्तृत रूप से चर्चा की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर