सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों की हुई बैठक

5

जमशेदपुर : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएएम, बीपीएम के साथ एक बैठक आहूत किया गया । जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने की। बैठक में जिले में स्वास्थ्य संबंधी सभी इंडिकेटर्स पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं यह निर्णय लिया गया कि आने वाले माह दिसंबर में सभी तरह के उपलब्धियों को हासिल किया जाएगा जिसके लिए कई दिशा निर्देश सिविल सर्जन एवं डॉक्टर साहिर पाल द्वारा दिया गया। जिले में टीकाकरण, मैटरनल हेल्थ, आयुष, आरबीएसके, अंधापन कार्यक्रम, टीवी कार्यक्रम, लेप्रोसी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, सहिया प्रोत्साहन राशि एवं परिवार कल्याण से संबंधित विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अगले सप्ताह से 30 नवंबर तक कोरोना के लिए विशेष जांच अभियान चलाने का भी दिशा निर्देश दिया गया। प्रत्येक प्रखंड के लिए कोविड-19 जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । वहीं 23 नवंबर, सोमवार से परिवार नियोजन कैंप की शुरुआत भी की जाएगी जिसके तहत पुरुष नसबंदी पखवारा का उद्घाटन सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड में किया जाएगा।
बैठक में डॉक्टर साहिर पाल एसीएमओ कम डीएसओ, डॉक्टर बी एन उषा आर सी एच पदाधिकारी, डॉक्टर ए के लाल डीटीओ कम डीएलओ, विनय कुमार डीपीएम, दिलीप कुमार डीडीएम, सुबोध कुमार डैम, हकीम प्रधान डीपीसी तथा अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माथे पर दउरा लेकर सूर्य मंदिर छठ घाट पहुँचें कुणाल षाड़ंगी, छठी मईया सबकी मनोकामना पूरी करें, भगवान भास्कर से आरोग्य की कामना

Sat Nov 21 , 2020
अस्त होने के बाद उदय होना शास्वत सत्य है, यही छठ महापर्व का संदेश है , कुणाल षाड़ंगी जमशेदपुर : छठ महापर्व में उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सिदगोड़ा के सूर्यधाम में सेवा दिया। उन्होंने यहाँ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर