जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार अौर समाजसेवी रवि जायसवाल के सहयोग के भालुबासा स्लैग रोड निवासी शत्रुघ्न मुखी के बच्चे शिवम मुखी का काशीडीह में इलाज कराया गया। इलाज के दौरान शिवम मुखी स्वस्थ हुआ। शनिवार को समाजसेवी रानी गुप्ता शिव का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल गई। इलाज में समाजसेवी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, समाजसेवी रानी गुप्ता, सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष एवम जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार ने सहयोग किया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूही प्रसाद और उपाध्यक्ष अनीता प्रसाद ने कहा कि सेवा ही हमारा लक्ष्य है दूसरों की खुशी में ही हमारी खुशी है।
Next Post
झारखंड मार्शल ट्रेनिंग सेंटर ने आयोजित की ब्लैक बेल्ट टेस्ट, प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत
Sat Nov 28 , 2020
You May Like
-
4 years ago
पुरोधा ताराचंद महंती हुए पंचतत्व में विलीन