नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इंटक व फेडरेशन अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में बुधवार को हैदराबाद स्थित जीएसआर भवन में हुई

18

जमशेदपुर : नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इंटक व फेडरेशन अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में बुधवार को हैदराबाद स्थित जीएसआर भवन में हुई। इसमें शहर के प्रमुख इंटक नेता शामिल हुए। इसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह को ऑल इंडिया मेटल वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। वहीं नेताद्वय ने इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जीसंजीवा रेड्डी को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। मेटल फेडरेशन के मंच से टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि स्थाई प्रकृति के काम की कमी भारतवर्ष में चिंता का विषय है। इसके निवारण एवं निराकरण के लिए सभी ट्रेड यूनियन को एक मंच पर उपस्थित होकर विचार करना चाहिए। बताया कि टाटा मोटर्स में पिछले दिनों यहां के मजदूरों के लिए जो सोशल सिक्योरिटी स्कीम लाई गई है जो काफी लाभप्रद है। उन्होंने आश्वस्त किया एक आवाज में जमशेदपुर की मजदूर आपके साथ खड़े रहेगी। गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में ट्रेड यूनियन इस शक्ति को बचाए रखना और उसके माध्यम से मजदूरों के हित के लिए लगातार कार्य करते रहना यह एक बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य है। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान समय में ट्रेड यूनियन इस शक्ति को बचाए रखना और उसके माध्यम से मजदूरों के हित के लिए लगातार कार्य करते रहना यह एक बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य है। पर हम सब यदि एकता बनाए रखेंगे तो निश्चित तौर पर मजदूर हित के कार्यों को कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बू घाट से बिहार गया जा रही महारानी एक्सप्रेस बीआर 2एच 5211 यात्री बस में बम होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने ली तलाशी, मिला देशी बम

Thu Aug 26 , 2021
जमशेदपुर/ कोलकाता:  बाबू घाट से बिहार गया जा रही महारानी एक्सप्रेस बीआर 2एच 5211 यात्री बस में बम होने की सूचना मिलने पर पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस ने बस का पीछा कर कुल्टी थाना की मदद से डुबूर दिघी मोड़ दो नंबर हाईवे से बस की तलाशी लेकर बस से भारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर