आजसू नेता हरेलाल महतो की हुई रिहाई सहिस ने किया स्वागत

111

जमशेदपुर : आज मंगलवार को एमजीएम अस्पताल से रिहाई हुई इससे पूर्व बताते चले कि मेला में हुई भगदड़ और प्रसाशन की नाकामी का ठीकरा फूटा था आजसू नेता हरेलाल महतो पर और इस राज्य की अहंकारी शासन व्यवस्था जो सत्ताधारी दल के लोगो ने षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया था,जिसके बाद आजसू के हर जिला में प्रखंडवार राज्य सरकार का पुतला दहन हुआ था ,और सरकार के नीतियों का विरोध हुआ था उसी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा मिले राहत और न्याय से आजसू कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है खासकर ईचागढ़ विधानसभा को मसीहा मिल गया है उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के प्रधानमहासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने भव्य स्वागत कर उन्हें इस रिहाई पर सच्चाई की जीत बताई उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और प्रदेश में चल रहे सरकार की निरंकुशता पर अंकुश लगाने के लिये भूमि पुत्र के रूप में ईचागढ़ की जनता ने हरेलाल महतो को चुना है और निश्चित ही ईचागढ़ के जनता का मिल रहा आपार जनसमर्थन यह साबित करता है कि हरेलाल महतो पर लगाये गए आरोप से कोई वास्ता नही बल्कि इस क्षेत्र की जनता की आवाज बन चुके है इससे पूर्व गलत आरोप के विरोध में भी जनता अपनी नराजगी दिखा चुकी है, मीडिया को सम्बोधन में हरेलाल ने कहा कि मेरे आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास इस राज्य की सरकार और सत्ताधारी दल के लोगो ने किया है लेकिन अब ये मेरी आवाज नही बल्कि ईचागढ़ की आवाज बन गई है और ईचागढ़ की आवाज को दबाने का साहस किसी मे नही है जनता मेरे लिये भगवान है और अपने भगवान के लिये ऐसे कस्ट सदैव सहने को तैयार हूं , माँ भगवती का आशीर्वाद और जनता का प्यार स्नेह मेरे सर पर है आजसू मेरा खून है और जबतक मेरे अंदर खून की लहर है आजसू की लहर ऐसे ही बरकरार रहेगी../
स्वागत में मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस संग आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी,शेखर सहिस, राहुल कुमार समेत ईचागढ़ की जनमत साथ रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर की बेटी"दिव्य रत्न" के सुरों की मिठास बिहार पहुंची

Tue Oct 12 , 2021
एकल गायन के लिए झारखंड से एकमात्र कलाकारदिव्य रत्न” का हुआ चयन ॐ   नगद पुरस्कार के साथ-साथ  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा दिव्य रत्न” को जमशेदपुर : जमशेदपुर की बेटी “दिव्य रत्न” की सुरों की मिठास अब झारखंड के बाद बिहार में भी फैल रही है। कला संस्कृति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर