एन एच -33 के निर्माण को लेकर बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो की एक बैठक एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल कपूर के साथ हुई

5

जमशेदपुर : एन एच -33 के निर्माण में विभिन्न मसलों को लेकर आज बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो की एक बैठक एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल कपूर के साथ सांसद कार्यालय, बिष्टुपुर में संपन्न हुई । सर्वप्रथम कर्नल कपूर ने सांसद महतो को एनएच से जुड़े हुए तमाम पहलुओं को विस्तार पूर्वक बताया । साथ ही उन्होंने अब तक हुए कार्य की प्रगति से उन्हें अवगत कराया । श्री कपूर ने कहा की कार्य ठीक गति से चल रहा है और समय पर पूरा होने की पूरी संभावना है । इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सर्विस लेन एवं पानी का लाइन के अलावा विद्युत आपूर्ति के लाइन एवं सीवरेज ड्रेनेज के साथ-साथ गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर छोटी मोटी दिक्कतें हैं जिसे वे दूर करने का यथासंभव प्रयास कर रहे हैं । इसके अलावा वन विभाग एवं एलीफेंट कोरिडोर को लेकर कुछ मसले हैं जिसका समाधान किया जा रहा है । कर्नल कपूर ने नक्शे एवं ड्राइंग के माध्यम से सभी पहलुओं को स्पष्ट किया । साथ ही सर्विस लेन के प्रावधान ,अंडर पास का प्रावधान एवं फ्लाईओवर की लंबाई आदि की जानकारी भी दी । सभी मामलों से अवगत होने के पश्चात सांसद श्री महतो ने कर्नल कपूर को जन सुविधाओं से जुड़ी हुई सभी पहलुओं पर खासकर जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सर्विस लेन के प्रावधान बाधित न हो आदि पर विशेष ध्यान d को कहा। साथ ही गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए उन्हें अवगत कराया कि एनएच के निर्माण से जुड़ी हुई जो संबंधित सुधार हैं उस पर पत्राचार किया गया है और वे सभी यथाशीघ्र स्वीकृत होने वाले हैं । चर्चा के क्रम में इन सभी जुड़े हुए मामलों का समेकित समाधान के लिए एक प्रस्ताव यह भी बना की यदि पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक यदि 7 किलोमीटर लंबा यदि फ्लाईओवर बन जाता है तो सारी समस्याओं का समाधान एक साथ हो जाएगा ।सांसद श्री महतो ने परियोजना निदेशक को एक प्रारूप इस बाबत तैयार करने को कहा ।सांसद श्री महतो ने उन्हें यह भी कहा इसके विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए यह प्रस्ताव तैयार करें और वे इस प्रस्ताव को हुए केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे एवं उनका यह प्रयास होगा यदि इसमें किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन नहीं हो तो इसकी स्वीकृति मंत्रालय के द्वारा प्रदान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छठ घाट की सफाई राजकुमार सिंह ने गदड़ा ढापू तालाब का करवा

Thu Nov 12 , 2020
कारगिल तालाब में चलेगा सफाई अभियान आज से, कृत्रिम तालाबों में भी पानी भरेंगे , राज कुमार सिंह जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह प्रत्येक साल की तरह इस साल भी छठ पर्व के अवसर पर अपने क्षेत्र के तालाबों की साफ-सफाई कराएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर