सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत धालभूमगढ़ के एयरपोर्ट का मामला उठाया

177

जमशेदपुर :सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत धालभूमगढ़ के एयरपोर्ट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है यहां पर टाटा जैसी बड़ी कंपनी स्थापित है। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण हेतु जनवरी माह वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री ने भूमि पूजन किया था । इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा चुका है परंतु वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण आज तक एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है । मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार से अनुरोध है कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अविलंब एनओसी प्रदान करवाने की कृपा करें ताकि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईसाई समुदायों ने संत जोसेफ चर्च,लुपिता,बारीडीह चर्च के समीप मोमबत्ती जलाकर न्याय की मांग की

Thu Jul 29 , 2021
जमशेदपुर :स्टेन स्वामी की मौत और जेल में बंद न्याय के लिए लड़ने वाले लोगों को न्याय मिले और देश में शांति रहे। इसको लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने बारीडीह मर्सी अस्पताल के समीप,टेल्को लुपिता चर्च, संत जोसेफ चर्च व अन्य चर्चो के समीप मोमबत्ती जलाकर मानव श्रृंखला बनाई।ईसाई […]

You May Like

फ़िल्मी खबर