कबाड़ से जुगाड़’ प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया

32

जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आज ‘कबाड़ से जुगाड़’ प्रतियोगिता के 5 विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए सराहना की तथा स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाने की अपील किया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन की अवधि में छात्रों के समय के सदुपयोग एवं उनमें स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने हेतु बेकार हो चुके सामग्रियों से उपयोगी सामग्री अथवा कलाकृति बनाने हेतु ‘कबाड़ से जुगाड़’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 5 लोगों को विजेता चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनसीपी युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया

Tue Oct 6 , 2020
जमशेदपुर : भुईयाँडीह कल्याण नगर में एनसीपी युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता मे किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में पूरे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर