नौजवान सभा ने प्रतिभावान सिख युवकों को किया सम्मानित

32

कला-प्रतिभा का हुआ सम्मान

जमशेदपुर:सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहर के सिख युवकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सिख युवकों में राजकमल सिंह, अविनाश सिंह, नामित सिंह और नवजोत सिंह सिधु थे जिन्होंने विभिन्न कार्य क्षेत्रों में व कला में अपना परचम लहराया है।
बुधवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। सम्मानित सदस्यों को सम्मानस्वरूप शॉल भेंट की गई।
इस अवसर पर बधाई देते हुए सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु ने कहा कि वे इन युवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
सर्वप्रथम सीतारामडेरा निवासी सरदार अविनाश सिंह को सम्मान मिला जिन्होंने सिखी और दस्तार की महत्ता प्रचार करने के लिए हमेशा पगड़ी पहन कर साइक्लिंग करते हैं। वहीं शहर के जानेमाने दस्तार प्रशिक्षक व विशेषज्ञ राजकमल सिंह को भी सम्मान मिला। राजकमल सिंह पहले सिख हैं जो 200 विभिन्न तरीके और डिज़ाइन की दस्तार सजाते हैं। इनके अलावा भारत्तोलक नमित सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू का भी सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
सम्मान समारोह को सफल बनाने में सरदार महेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, दलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरदयाल सिंह, तरनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, मनजीत सिंह व नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह शालू, जगजीत सिंह जग्गी, गुरताज सिंह, दीपक गिल एवं बलवीर सिंह का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खड़ंगाझार में दूसरे दिन 178 असंगठित कामगारों का हुआ रजिस्ट्रेशन, अंकित आनंद की पहल पर 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी निःशुल्क कैम्प

Wed Oct 20 , 2021
जमशेदपुर : असंगठित क्षेत्र के कामगारों का निःशुल्क ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर खड़ंगाझार में भाजपा नेता अंकित आनंद के आवासीय कार्यालय में चल रहे विशेष शिविर में रजिस्ट्रेशन का काम लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। कैम्प में 178 असंगठित कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन पूरा हुआ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर