सुरदा और राखा कॉपर खदानों को जल्द एनओसी देगा केंद्रीय पर्यावरण विभाग

148

जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के सूरदा और राखा की कॉपर खदानों की पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने शनिवार को राज्यसभा सांसद सह संसद के कोल और स्टील स्टैंडिग कमिटि के सदस्य समीर उराँव से बात किया। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि बंद पड़े खदानों को जल्द शुरू करवाने की दिशा में पहल करें। लॉकडाउन के बाद से सैकड़ों बेरोज़गार मज़दूरों की स्थिति दयनीय हो गई है। राज्य सरकार ने अनापत्ति पत्र भेज दिया है। केंद्र सरकार के पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस के साथ ही खदान शुरू हो सकेंगे। सांसद समीर उराँव ने कुणाल षंडगी को बताया कि कमिटि की संसदीय स्टैंडिग कमिटि की पिछली बैठक में उन्होंने माइनिंग व पर्यावरण विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात की थी जिस पर पहल करते हुए सूरदा खदान के लिए एनओसी और लेटर ऑफ़ इंटेंट तैयार हो चुकी है। राखा खदान के लिए भी एनओसी तैयार है और जल्द ही लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दी जायेगी। राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने बातचीत के क्रम में कुणाल षाड़ंगी को बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्धारित कमिटि की अगली बैठक में वे फिर से इस मामले के अविलम्ब निष्पादन की माँग रखेंगे। सांसद ने कहा कि वे लगातार प्रयासरत हैं कि जल्द ही दोनों खदानें शुरू हों और अब इसका रास्ता साफ़ हो गया है। पूर्व विधायक ने राज्य सभा सांसद समीर उराँव का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसा सेवादल ने स्व. कुंजल लकड़ा का जन्म दिवस मनाया

Sat Nov 28 , 2020
जमशेदपुर : बिरसा सेवादल पंचायत समिति के मुखिया स्वर्गीय कुंजल लकड़ा का शनिवार को जन्म दिवस बिरसानगर जोन 4 पर उनके आवास पर मनाया गया ।लोगो ने एक-एक करके माला अर्पण कर और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया ।अवसर पर मनोज लकड़ा और चंचल लकड़ा जय सिंह मुंडा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर