जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने आज शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद जी के गुरु स्वामी तपोवन महाराज जी की आराधना जयंती मनाई गई।चिन्मय मिशन के रेखांकित मूल्यों का अनुसरण करते हुए दिवस विशेष पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने चावल, दाल, आटा, सूजी, सरसों तेल आदि के खाद्य दान में अपना योग दिया, जिसे एकत्रित कर चिन्मय युवा केन्द्र के सदस्य ब्रह्माश्रम वृद्धाश्रम, बर्मामाइंस गए।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने उक्त दान को मिशन के सेवा संकल्प से जोड़ते हुए कहा कि चिन्मय युवा केन्द्र पहले भी यथाअवसर इस प्रकार की सेवाएं आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी यह जारी रहेगा।
You May Like
-
4 years ago
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया गया