टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के रक्तदान शिविर में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने किया रक्तदान

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के रक्तदान शिविर में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने किया रक्तदान

जमशेदपुर ।प्रख्यात मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास 101 वीं जयंती के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए शिविर में देर शाम तक बढ़-चढ़कर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कुल 1794 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ स्वर्गीय गोपेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र नाथ कुलकर्णी, मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सीएम रघुवर दास, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे,झामुमो झायुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष बबन राय, पूर्व नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, विनीत जसवाल ,कंपनी अधिकारी दीपक कुमार वीएन सिंह ,रजत सिंह समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि रूस के राजकीय नाभिकीय ऊर्जा निगम रोसाटोम ने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिये अधिक उन्नत ईंधन विकल्प की पेशकश की है

Thu Dec 22 , 2022
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि रूस के राजकीय नाभिकीय ऊर्जा निगम रोसाटोम ने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिये अधिक उन्नत ईंधन विकल्प की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर