जमशेदपुर । टेल्को को-आपरेटिव सोसाइटी का चुनाव में इस बार 47 उमीदवार ने नामांकन फार्म खरीदा था मगर आज गुरुवार को 43 उमीदवार अपना नामांकन किया। इस बार के चुनाव में एक से बढ़कर एक लोग खड़े है। टेल्को को-आपरेटिव सोसाइटी के उमीदवार एन रमेश कुमार पप्पू मिश्रा, अनूप सिंह ,अभय सिंह व अन्य ने अपना नामांकन कर तथा जितने उमीदवारों ने अपना नामांकन किया ।



