शहर में बन रही फिल्म की ऑडिशन जल्द होगा शुरू, नजर आएंगे कई बड़े हस्ती

6

जमशेदपुर : भोजपुरी के सुपर स्टार सह निर्माता सुदीप पांडे मुंबई से जमशेदपुर आए हुए हैं। उनके द्वारा दो फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इसमें एक भोजपुरी व दूसरा संथाली फिल्म शामिल होगा. दोनों फिल्म का मुहूर्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया है. वहीं, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल करते नजर आएंगे. इसे लेकर सुदीप पांडे व राकेश्वर पांडे के बीच मुलाकात भी हो चुकी है. सुदीप पांडे ने कहा कि भोजपुरी व संथाली फिल्म में जितने भी कलाकार होंगे उसमें अधिकांश स्थानीय को मौका दिया जाएगा. इसके लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से कलाकारों का चयन किया जाएगा.ऑडिशन की तिथि जल्द ही जारी किया जाएगा. ताकि उसके माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा को उचित मंच मिल सकें. सुदीप पांडे ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें उचित मंच की जरूरत है, जो वे उपलब्ध कराने का काम करेंगे।संभवत: इस फिल्म में अभिनेत्री अक्षरा सिंह व रानी चटर्जी, पाखी हेंगड़े, श्रद्धा रानी शर्मा, गुंजन पंत समेत बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व अभिनेत्री नजर आयेंगी.चूंकि सुदीप पांडे जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले हैं.ऐसे में उनका मकसद जमशेदपुर को फिल्म इंडस्ट्री के रूप में विकसित करना है.इसके लिए जल्द ही वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे और अपना पूरा प्रोजेक्ट उनके सामने रखेंगे. सुदीप पांडे ने अपने फिल्म के लिए जमशेदपुर के अजीत अमन को भी चयनित किया है.अजीत अमन का हाल ही में रिलीज हुई छठ गीत देश-विदेशों में खूब सराहा गया था.इसी का नतीजा हुआ कि उन्हें भोजपुरी फिल्म में विलेन के रोल व गीत के लिए चयनित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

14 नवम्बर से कांग्रेस की उपलब्धियों एवं केंद्र सरकार की नाकामियों को झारखंड प्रदेश काँग्रेस द्वारा जनजागरण अभियान की शुरुआत

Sat Nov 13 , 2021
नेहरू पार्क, धुर्वा ,राँची से की जायेगी जमशेदपुर :झारखंड प्रदेश कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत जवाहर लाल नेहरू के जयंती 14 नवम्बर से नेहरू पार्क, धुर्वा,राँची से की जा रही है […]

You May Like

फ़िल्मी खबर