टाटा मोटर्स कंपनी में सेना के वाहनों का एक्सल का निर्माण करने वाली लाइव एक्सल के रजत गोस्वामी को दिया गया रिटायरमेंट फेयरवेल

3

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में सेना के वाहनों का एक्सल का निर्माण करने वाली लाइव एक्सल डिपार्टमेंट के वरिष्ठ कर्मचारी श्री रजत गोस्वामी के कंपनी में 60 वर्ष उम्र होने पर रिटायरमेंट फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में एक्सल डिवीजन के लाइव एक्सल डिपार्टमेंट के कमिटी मेम्बर श्री सैय्यद मनौउवर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टाटामोटर्स की ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन करते हुए डिवीजन हेड श्री चंदन बरुआ एवं डिपार्टमेंट हेड श्री बी के सिंह ने चाँदी का सिक्का, घड़ी एवं पुष्प हार सहित अन्य कई उपहार देकर कर्मचारी गोस्वामी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की । विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डिवीजन हेड श्री चंदन बरुआ ने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की एकजुटता,काबिलियत एवं मेहनत की प्रशंसा करते हुए,सभी कर्मचारियों को अनुशासित रहते हुए कोविड 19 के कोड ऑफ कंडक्ट एवं एथिक्स के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाने का निर्देश दिया, कर्मचारियों के बीच कमिटी मेम्बर सैय्यद मनौउवर ने कहा कि लाइव एक्सेल के दक्ष कर्मचारी किसी भी बड़े से बड़े उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता रखते है, और हम सभी इस वर्ष के लक्ष्य को पूरा करेंगे।अंत मे सभी कर्मचारियों ने रजत गोस्वामी को फूल माला पहनाकर कार से घर तक पहुँचा कर सम्मानजनक विदाई दी। कार्यक्रम में एक्सल डिवीजन हेड श्री चंदन बरुआ, लाइव एक्सल डिपार्टमेंट हेड श्री बी के सिंह, सुपरवाइजर श्री बबलू शाव सहित सभी स्थायी एवं बाई सिक्स कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जनता पार्टी टेल्को मंडल का विस्तार किया गया

Mon Nov 30 , 2020
जमशेदपुर : गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी टेल्को मंडल का विस्तार मंडल के अध्यक्ष श्री हेमंत सिंह जी के नेतृत्व मे किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री गुंजन यादव जी,जिला मंत्री श्री पप्पू सिंह जी,झारखंड प्रदेश की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर